लहेरा

लहेरा के अर्थ :

लहेरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वृक्ष विशेष ; रेशम रेंगने का काम करने वालो जाति विशेष ; लाह का पक्का रंग चढ़ाने वाला व्यक्ति , लाँक सी० कोट , कमर , लंक

    उदाहरण
    . लग लॉक लोइन भरी, लोइन लेति लगाइ ।

लहेरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो रेशम रँगने का काम करती है
  • लाह का पक्का रँग चढ़ानेवाला
  • पक्का रेशम रँगनेवाला, रँगरेज

    उदाहरण
    . तारकसौ अत्तार घनेरे । जोलहा पुनि कलवार लहेरे ।

  • वह जो लाख की चूड़ियां आदि बनाने या चीजों पर लाह का रंग चढ़ाने का काम करता हो
  • वह रंगरेज जो रेशमी कपड़े रंगने का काम करता हो पुं० [?] एक प्रकार का सदाबहार पेड़ जिसकी लकड़ी बढ़िया और मजबूत होने के कारण मेज-कुसियाँ आदि बनाने के काम आती

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे डील का एक सदाबहार पेड़ जो पंजाब, दकिखन, गुजरात और राजपूताने में बहुत होता है

    विशेष
    . इसके हीर की लकड़ी बहुत चिकनी, साफ और मजबूत होती है और कुरसी, मेज, आलमारी इत्यादि सजावट के सामान बनाने के काम में आती है ।

लहेरा के मगही अर्थ

लहेरी

संज्ञा

  • लाह का काम करने वाला; चूड़ी बनाने-बेचने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा