लहना

लहना के अर्थ :

लहना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • due amount
  • outstanding debt

लहना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • काटना, छेदना
  • प्राप्त करना, लाभ करना, पाना

    उदाहरण
    . नाचत ही निसि दिवस मरचो, पै नहि सुख कबहूँ लह्मो ।

  • खेत की फसल काटना
  • छीलना, तराश करना, कतरना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को दिया हुआ धन जो वसूल करना हो , उधर दिया हुआ रुपया पैसा , जैसे,—हमारा सब लहना साफ कर दो

    उदाहरण
    . लहना देना विधि सौ लिखैं । बैठे हाट सराफी सिखै ।

  • वह धन जो किसी काम के बदले में किसी से मिलनेवाला हो , रुपया पैसा जो किसी कारण किसी से मिलनेवाला हो
  • भाग्य , किस्मत , जैसे,—जिसके लहने का होगा, उसे मिलेगा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बही जिसमें ऋण लेनेवालों के नाम और रकमें लिखी जाती हैं, और जिसके अनुसार वसूली होती है

लहना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लहना से संबंधित मुहावरे

  • लहना चुकाना

    किसी से लिया हुआ कर्ज़ अदा करना, लिया हुआ ऋण दे देना

लहना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उधार दिया हुआ धन, किसी कारण मिलने वाला धन

क्रिया

  • सूद की राशि, प्राप्त करना,

लहना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपया जो पाना हो

लहना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सूद पर कर्ज देना

लहना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पावना, जिसका मिलना जायज है, जिसके मिलने का हक है

लहना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूद पर दिया गया रुपया;

    उदाहरण
    . लहना दे आव।

Noun, Masculine

  • money lent on interest.

लहना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उधार या सूद पर दिया गया अन्न या रुपया, छाड़ा; अन्न या नकदी जो दूसरे से मिलने वाला हो

लहना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लगानी, महाजनी; सूदि पर लगाओल धन

Noun

  • money lending, investment om interest; asset of investment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा