लहरल

लहरल के अर्थ :

लहरल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रज्ज्वलित

लहरल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लहरों से युक्त होना;

    उदाहरण
    . झंडा लहरत बा।

Intransitive verb

  • to ripple, to flutter.

लहरल के मगही अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आग का जलना; आग से जलना, गर्म होना; तप्त होना; हवा में पेड़ पौधे का हिलना, बल खाना, हवा में फहरना; लहराना, गर्मी, सुखार आदि के कारण फसल का कुम्हलाना या नष्ट होना, झुलसना; द्वेष या क्रोध से जलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा