लहज़ा

लहज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

लहज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • tone, accent
  • intonation
  • manner of speech

लहज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाने या बोलने का ढंग, पढ़ने का ढंग, गुफ़्तगू का तरीक़ा, आवाज़, स्वर, लय

    उदाहरण
    . वह बड़े अच्छे लहज़े से गाता है।

  • पल, अल्पकाल, क्षण
  • बोलने या बातचीत करने का एक विशेष प्रकार का तौर या तरीक़ा
  • बोलने में स्वरों का उतार-चढ़ाव या ढंग

    उदाहरण
    . उसका लहज़ा चुनौती भरा था।

  • व्यवहार की शैली
  • काव्य शैली

लहज़ा से संबंधित मुहावरे

लहज़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षण
  • ध्वनि

लहज़ा के कन्नौजी अर्थ

लहजा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोलने या शब्दों के उच्चारण का ख़ास ढंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा