lajaaluu meaning in hindi

लजालू

लजालू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लजालू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ डेढ़ हाथ ऊँचा एक काँटेदार छोटा पौधा जिसकी पत्तियाँ छूने से सुकड़कर बंद हो जाती हैं, और फिर थोड़ी देर में धीरे धीरे फैलती हैं

    विशेष
    . इसके डंठल का रंग लाल होता है और महीन महीन पत्तियाँ शमी या बबूल की पत्तियों के समान एक सीके के दोनों ओर पंक्ति में होती है । हाथ लगते ही दोनों ओर की पत्तियाँ संकुचित होकर परस्पर मिल जाती है; इसी से इस पौधे का नाम लजालू पड़ा । इसके फूल गुलाबी रंग की गोल गोल घुंडियों की तरह के होते है, जिनके झड़ जाने पर छोटे छोटे चिपटे बीज पड़ते हैं । भारत के गरम भागों में यह सर्वत्र होता है; जैसे, बंगाल के दक्षिण भाग में कहीं कहीं बहुत दूर तक रास्ते के दोनों ओर यह लगा मिलता है ।

लजालू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लजाधुर नाम का पौधा, लाजवंती पौधा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा