lajjaa meaning in kumaoni
लज्जा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लाज,शर्म, स्वभाव या अपने किसी अनुचित आचरण के कारण हुई मन की संकोचपूर्ण अवस्था, मान-प्रतिष्ठा
लज्जा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंतःकरण की वह अवस्था जिसमें स्वभावतः अथवा अपने किसी भद्दे या बुरे आचरण की भावना के कारण वसरों के सामने वृत्तियाँ संकुचित हो जाती हैं, चेप्टा मंद पड़ जाती है, मुँह से, शव्द नहीं निकलता सिर नीचा हो जाता है और सामने ताका नहीं जाता , लाज , शर्म , हया
- मान मर्यादा , पत , इज्जत , जैसे,—भगवान् लज्जा रखे , क्रि॰ प्र॰—रखना
- लज्जालु लता , लजाधुर का पौधा (को॰)
लज्जा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलज्जा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलज्जा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलज्जा से संबंधित मुहावरे
लज्जा के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : लाज
लज्जा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कुकर्म कएला पर अपनामे हीनताक अनुभव
- धाख, सङ्कोच
Noun
- shame.
- shyness, bashfulness, modesty.
लज्जा के मालवी अर्थ
विशेषण
- मर्यादा, लाज, शर्म, संकोच।
अन्य भारतीय भाषाओं में लज्जा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
संग - ਸੰਗ
लाज - ਲਾਜ
गुजराती अर्थ :
लज्जा - લજ્જા
शरम - શરમ
उर्दू अर्थ :
शर्म - شرم
हया - حیا
कोंकणी अर्थ :
लाज
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा