लखन

लखन के अर्थ :

लखन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण

लखन के हिंदी अर्थ

लक्खन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीरामचंद्र जी के छोटे भाई लक्ष्मण का नाम

    उदाहरण
    . लखत लख्यो प्रभु हृदय खेभारू ।

  • राजा दशरथ के पुत्र जो सुमित्रा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे
  • लक्ष्मण जी

    उदाहरण
    . जल को गए लक्खन हैं लरिका परिखौ पिय छाँह घरीक ह्वै ठाढ़ै ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लखने की क्रिया या भाव
  • लखने की क्रिया या भाव

लखन के अवधी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण

    उदाहरण
    . तुल० उठे लखन निसि विगत सुनि

लखन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण

लखन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण; राम-नखन' -राम-लक्ष्मण

लखन के गढ़वाली अर्थ

  • लक्ष्मण

  • younger brother of Lord Shri Ram.

लखन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लक्ष्मण

लखन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण, अयोध्या के राजा दशरथ के तृतीय पुत्र

लखन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निरीक्षण
  • लक्ष्मण जी , महाराज दशरथ के तृतीय पुत्र

लखन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लक्ष्मण
  • देखने, ताड़ने की क्रिया या भाव, देखिए : 'लच्छन

लखन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्ष्मण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा