lakhaurii meaning in braj
लखौरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- भ्रमरी या भुंगी कीट का धर, इसे मुंगी मिट्टी थोपकर किसी कोने में बनाती है ; ककया इंट; किसी देवता पर एक लक्ष दल, पत्ते अथवा फल चढ़ाने की क्रिया
लखौरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की भ्रमरी का घर जो वह मिट्टी से घरों के कोनों में बनाती है, भृंगी का घर
- किसी देवता को उसके प्रिय वृक्ष की एक लाख पत्तियाँ या फल आदि चढ़ाना, जैसे,— शिव जी को बेलपत्र की या लक्ष्मीनारायण को तुलसी की लखौरी चढ़ाना, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना, —जलाना या बालना=लाख बत्तियों की आरती करना
- भारत की एक प्रकार की छोटी पतली ईंट जो प्रायः पुराने मकानों में पाई जाती है और जिसका व्यवहार अब कम होता जा रहा है, नौतेरही ईंट, ककैया ईंट, लखौरिया ईंट
लखौरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलखौरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारतवर्ष की पुराने ढंग की छोटी पतली ईट किसी देवता को एक लाख पत्तियों या फूल चढाना
लखौरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भँवरी का घर. 2. पुराने घर की छोटी और पतली ईंट
लखौरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'लखउरी'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा