lakhauTaa meaning in hindi

लखौटा

लखौटा के अर्थ : हिंदी , ब्रज

  • स्रोत - हिंदी

लखौटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंदन, केसर आदि से बना हुआ अंगराग वा अधर राग

    उदाहरण
    . दरशन तो भुख को भयो सुमुखो मोंहि रसाल । बिना लखौटा हू लगे अधर ओठ अति लाल । लक्ष्मण (शब्द॰) । २

  • लिखावट
  • एक प्रकार का छोटा डिब्बा जो प्रायः पीतल का बनता है और जिसमें स्त्रीयाँ प्रायः सिंदूर आदि सौभाग्य के द्रव्य रखती है, इसके ढकने में प्रायः शीशा भी लगा होता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाख की चूड़ी, लखौट

विशेषण

  • परिचायक, लखनिवाला, सुचित करनेवाला

    उदाहरण
    . जैसे समुद्र में नाव पर सबके आगे मार्ग दिखलानेवाला माँझी रहता है, वैसे ही तेरे हाथ में यह लखौटा है ।

लखौटा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लखौटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अंगराग , लेप ; लिखावट ; सेंदुर रखने की डिबिया

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा