lalachnaa meaning in hindi

ललचना

  • स्रोत - हिंदी

ललचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लालच या लोभ से ग्रस्त होना

    उदाहरण
    . पैसे के लिए उसका दिल ललच पड़ता है।

  • किसी वस्तु की प्राप्ति के लिए व्याकुल होना, कुछ पाने की तीव्र और अनुचित इच्छा करना, प्राप्त करने की अभिलाषा से अधीर होना

    उदाहरण
    . वह अपने भाई की संपत्ति पाने के लिए ललच रहा है।

  • मोहित होना, आसक्त होना, लुब्ध होना

    उदाहरण
    . मनि मँदिर सब साजू । जहि लखत ललचत सुर- राजू।

  • किसी बात की प्रबल इच्छा करना, अभिलाषा में अधीर होना, लालसा करना

    उदाहरण
    . तौ मुख चंद निरीछन को ललचै चख चारु चकोर लला कै।

ललचना से संबंधित मुहावरे

  • जी ललचना

    मन में पाने की प्रबल इच्छा उत्पन्न होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा