ललित

ललित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ललित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pretty, comely, sweet
  • elegant, graceful

ललित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुंदर, मनोहर
  • ईप्सित, मनचाहा, प्यारा
  • हिलता डोलता हुआ, चलता हुआ
  • निर्दोष, सरल
  • क्रीडाशील, विनोदी (का॰)
  • रसिक, रसिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार रस में एक कायिक हाव या अंगचेष्टा

    विशेष
    . इसमें सुकुमारता (नजाकत) के साथ भौं, आँख, हाथ, पेर आदि अंग हिलाए जाते हैं । कहीं भूषण आदि से सजाने को लालत हाव कहा है ।

  • एक विधम वर्णवृत्त जिसक पहले चरण में सगण, जगण, सगण, लघु; दूसरं चरण म नगण, सगण, जगण, गुरु; तीसरे मे नगण, नगण, सगण, सगण; और चौय में सगण, जगण, सगण, जगण होता है , जैसे,—सब त्यागए असत काम , शरण गहिए सदी हरीं , भव जनित सकल दुःख टरी , भाजए अहोनिशि हरी, हरी, हरी
  • कुछ आचायों क मत से एक अलंकार जिसम वणर्य वस्तु (वात) के स्थान पर उसका प्रतिबिंब बर्णन किया जाता है , जैस,—कहना तो यह था कि 'राम को गद्दी मिलनी चाहिए थी, पर वनवास मिला , ' पर गोस्वामी तुलसीदास जी इसे इस प्रकार कहते हैं—(क) लिखत सुधाकर लिखि गा राहू , इसी प्रकार 'जिसे ब्रह्मा अच्छा बनाना चाहते थे, उसे बुरा बना दिया' इसके स्थान पर यह कहना—(ख) बिरचत हंस काक किय जेही
  • पाड़व जाति का एक राग जो भैरव राग का पुत्र माना जाता है और जिसमें निपाद स्वर नहीं लगता; तथा धैवत और गांधार के अतिरिक्त और सब स्वर कोमल लगते हैं , इसके गाने का समय रात्रि के तीस दंड़ बीत जाने पर अर्थात् प्रातःकाल है
  • नृत्य में हाथों की एक विशेष मुद्रा (को॰)
  • क्रीड़ा विनोद (को)
  • सौंदर्य , लावण्य , सुंदरता (को॰)

ललित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ललित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'ललाम' ; एक राग विशेष

    उदाहरण
    . पूरन भा की खनखन बाँकी ऍठी ललित कहीरा ।

ललित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सुन्दर, मोहक

Adjective

  • lovely, beautiful, fine.

अन्य भारतीय भाषाओं में ललित के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लतीफ़, जमील - لطیف‏، جمیل

पंजाबी अर्थ :

सोह्णा - ਸੋਹਣਾ

ललित - ਲਲਿਤ

गुजराती अर्थ :

ललित - લલિત

मनोहर - મનોહર

सुंदर - સુંદર

कोंकणी अर्थ :

ललीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा