लंबा

लंबा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लंबा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • long, lengthy
  • tall

लंबा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके दोनों छोर एक दूसरे से बहुत अधिक दूरी पर हों , जिसका विस्तार, आयतन की अपेक्षा, बहुत अधिक हो , जो किसी एक ही दिशा में बहुत दूर तक चला गया हो , 'चौड़ा' का उलटा , जैसे,—लंबा बाल, लंबा, बाँस, लंबा सफर
  • जिसकी ऊँचाई अधिक हो , ऊपर की ओर दूर तक उठा हुआ , जैसे, लंबा आदमी
  • (समय) जिसका विस्तार अधिक हो

    उदाहरण
    . तुम तो सदा लंबी मुद्दत का वादा करते हो। . गरमी में दिन बहुत लंबा होता है।

  • विशाल , दीर्घ , बड़ा , जैसे,—इतना लंबा खर्च करना ठईक नहीं
  • अधिक विस्तार वाला

    उदाहरण
    . लम्बा रास्ता तय करते-करते बच्चे थक गये ।

  • जो लंबाई से युक्त हो

    उदाहरण
    . यह पायजामा बहुत लंबा है ।

  • बीच वाले अवकाश, काल आदि के विचार से जो अधिक हो

    उदाहरण
    . मैं उनसे एक लंबे अर्से के बाद मिली । . आप बड़े दिनों बाद पधारे ।

  • बहुत बड़ा या विशेष ऊँचाई का या जिसका विस्तार ऊपर की ओर अधिक हो
  • ऊँचाई में दूर तक जाने वाला; ऊँचा, जैसे- लंबा वृक्ष
  • आड़ेपन या क्षैतिज रेखा में दूर तक विस्तृत, जैसे- लंबा रास्ता
  • दीर्घ (समय), जैसे- लंबा अर्सा

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दुर्गा
  • लक्ष्मी
  • उपहार, घुस, रिश्वत
  • रिक्त तुली, कटु तुंबी, तितलौकी

लंबा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लंबा से संबंधित मुहावरे

लंबा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसके दोनों सिरे एक दूसरे से दूर हों (जेसे लम्बा बाँस, रास्ता ). 2. जो अधिक ऊँचा हो. (लम्बा आदमी) 3. अधिक विस्तार वाला. (लम्बी रातें) 4. परिमाण में अधिक. ( लंबा खर्च )

लंबा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आयाममे एक अक्षक अधिक मानबाला विप. चओड़ा

Adjective

  • long

अन्य भारतीय भाषाओं में लंबा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लंबा - لمبا

पंजाबी अर्थ :

लम्मा - ਲੰਮਾ

गुजराती अर्थ :

लांबुं - લાંબું

दीर्घकालीन - દીર્ઘકાલીન

कोंकणी अर्थ :

उंच

दीर्घकाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा