लंग

लंग के अर्थ :

लंग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • काँछ , लाँग ; उपपति , जार
  • लगड़ापन

लंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lameness, limp/limping

लंग के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'लाँग'

    उदाहरण
    . लोगन की लंग ज्यौं लुगाइन की लाग री ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लँगड़ापन , क्रि॰ प्र॰—करना , —खाना
  • वह जो पंगु हो , लँगड़ा व्यक्ति वा प्राणी (को॰) , लिंग , शिश्न (को॰)
  • लंगड़ापन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री का यार, उपपति
  • मेल, मिलन
  • खंजता, पंगुता, लँगड़ापन
  • किसी स्त्री के विचार से वह पुरुष जिसका उससे नाजायज संबंध हो

लंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लंग के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • लंगड़ापन; (नंगा) नंगापन; गरीबी, लज्जा, शर्म

विशेषण

  • लंगड़ा; गरीब, दे.'खलिहा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा