लंगर

लंगर के अर्थ :

लंगर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an anchor
  • a public kitchen, an alms-house
  • a heavy wooden piece/block tied to a cattle's neck (to check it from running far)
  • pendulum
  • tentative stitches made at long distances in a cloth
  • a privy cover worn by wrestlers
  • a piece of stone tied at the en

Adjective

  • mischievous, naughty
  • vile

लंगर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी बड़ी नावों या जहाजों को रोक रखने के लिये लोहे का बना हुआ एक प्रकार का बहुत बड़ा काँटा

    विशेष
    . इस काँटे या लंगर के बीच में एक मोटा लंबा छड़ होता है, और एक सिरे पर दो, तीन या चार टेढ़ी, झुकी हुई नुकीली शाखाएँ और दूसरे सिरे पर एक मजबूत कड़ा लगा हुआ होता है । इसका व्यवहार बड़ी बड़ी नावों या जहाजों को जल में किसी एक ही स्थान पर ठहराए रखने के लिये होता है । इसके ऊपर कड़े में मोटा रस्सा या जंजीर आदि बाँधकर इसे नीचे पानी में छोड़ देते हैं । जब यह तल में पहुँच जाता है, तब इसके टेढ़े अंकुड़े जमीन के ककड़ पत्थरों में अड़ जाते हैं, जिसके कारण नाव या जहाज उसी स्थान पर रुक जाता है, और जबतक यह फिर खींचकर ऊपर नहीं उठा लिया जाता, तबतक नाव या जहाज आगे नही बढ़ सकता ।

  • सिख धर्म में प्रसाद के रूप में दिया गया सामूहिक भोजन
  • पैरों का एक गहना
  • लकड़ी का वह कुंदा जो किसी हरहाई गाय के गले में रस्सी द्वारा बाँध दिया जाता है , इसके बाँधने से गाय इधर उधर भाग नहीं सकती , ठेंगुर
  • कमर के नीचे का भाग

    उदाहरण
    . उसने अपना लंगर धोती से ढक लिया।

  • रस्सी या तार आदि से बँधी और लटकती हुई कोई भारी चीज, जिसका व्यवहार कई प्रकार की कलों में और विशेषतः बड़ी घड़ियों आदि में होता है , क्रि॰ प्र॰—चलना , —चलाना , —हिलाना , विशेष—इस प्रकार का लंगर प्रायः निरतर एक ओर से दूसरी ओर आता जाता रहता है , कुछ कलों में इसका व्यवहार ऐसे पुरजों का भार ठीक रखने में होता है, जो एक ओर बहुत भारी होते हैं और प्रायः इधर उधर हटते बढ़ते रहते हैं, बड़ी धड़ियों में जो लंगर होता है, वह चाभी दी हुई कमानी के जोर से एक सीधी रेखा में इधर से उधर चलता रहता है और घड़ी की गति ठीक रखता है
  • गुरुद्वारे से सम्बन्धित वह स्थान जहाँ लोगों को खाने के लिए भोजन बाँटा जाता है

    उदाहरण
    . हम लोग प्रसाद लेने के लिए लंगर में चले गये।

  • जहाजों में का मोटा बड़ा रस्सा
  • चाँदी का तोड़ा

    उदाहरण
    . उसके पैरों में लंगर अच्छा लगता है।

  • लोहे की मोटी और भारी जंजीर

    उदाहरण
    . हाथी ते उररि हाड़ा जूझो लोह लंगर दै एती लाज का में जेती लाज छत्रसाल में।

  • चाँदी का बना हुआ तोड़ा जो पैर में पहना जाता है , इसकी बनावट जंजीर की सी होती है
  • जल जहाज़ों में काम आनेवाला बड़ा और मोटा रस्सा या भारी साँकल

    उदाहरण
    . वह लंगर समेट रहा है।

  • किसी पदार्थ के नीचे का वह अंश जो मोटा और भारी हो
  • रस्सी, तार आदि से बँधी और लटकती हुई कोई भारी चीज

    उदाहरण
    . लंगर का उपयोग कई प्रकार की मशीनों में उनकी गति ठीक रखने के लिए होता है।

  • कमर के नीचे का भाग ९
  • लकड़ी का वह कुंदा जो नटखट गाय या बैल आदि के गले में बाँधा जाता है

    उदाहरण
    . किसान ने नटखट गाय के गले में लंगर लटका दिया।

  • अंडकोश , (बाजारू)
  • लोहे का वह बहुत बड़ा काँटा जिसे नदी या समुद्र में गिरा देने पर नाव या जहाज़ एक ही स्थान पर ठहरा रहता है

    उदाहरण
    . नाविक ने अपने लंगर को खींच लिया।

  • पहलवानों का लँगोट
  • वह भोजन जो भक्तों, आगन्तुकों,अमीरों-गरीबों आदि को एक पंगत में बैठाकर वितरित किया जाता हो

    उदाहरण
    . हम लोग लंगर लेने गुरुद्वारे जा रहे हैं।

  • अंडकोश के नीचे के भाग से आरम्भ होकर गुदा तक जाने वाली उभरी रेखा
  • वह (स्थान या व्यक्ति आदि) जिसके द्वारा किसी को किसी प्रकार का आश्रय या सहारा मिलता हो , (क्क॰)
  • कपड़े में के वे टाँके जो दूर दूर पर इसलिये डाले जाते हैं जिसमें मोड़ा हुआ कपड़ा अथवा एक साथ सीए जानेवाले दो कपड़े अपने स्थान से हट न जाय

    विशेष
    . इस प्रकार के टाँके पक्की सिलाई करने से पहले डाले जाते हैं, और इसीलिये इसे कच्ची सिलाई भी कहते हैं ।

  • दूर-दूर पर टांका लगी हुई सिलाई या कपड़े में वे टाँके जो पक्की सिलाई के पहले डाले जाते हैं
  • कमर पर बाँधने का वह पहनावा जिससे केवल उपस्थ और चूतड़ ढके रहते हैं
  • वह उभड़ी हुई रेखा जो अंडकोश के नीचे के भाग से आरंभ होकर गुदा तक जाती है , सीयन , सीवन
  • बाज की जाति का एक पक्षी
  • वह पका हुआ भोजन जो प्रायः नित्य किसी निश्चित समय पर दीनों और दरिद्रों आदि को बाँटा जाता है , क्रि॰ प्र॰—देना , —बाँटना , —लगाना , यौ॰—लंगरखाना
  • गले के अंदर लटकने वाला वह माँसपिंड जो जीभ के जड़ के पास होता है
  • वह स्थान जहाँ दोनों और दरिद्रों आदि को बाँटने के लिये बोजन पकाया जाता हो
  • घोड़े के मुँह में लगाया जाने वाला वह ढाँचा जिसके दोनों ओर रस्से या चमड़े के तस्मे बँधे रहते हैं
  • वह स्थान जहाँ बहुत से लोगों का भोजन एक साथ पकता हो
  • दूध पीकर पलनेवाले जीवों के नरों की इंद्रिय के नीचे की थैली जिसमें दो गुठलियाँ होती हैं
  • लकड़ी का वह कुंदा जो किसी हरहाये पशु विशेषतः गौ के गले में रस्सी से इसलिए बांध दिया जाता है कि वह भागकर दूर न जा सके, ठंगुर
  • लोहे का बना हुआ एक प्रकार का बहुत बड़ा काँटा जिसे नदी, समुद्र आदि में गिराकर नाव, जहाज आदि रोके जाते हैं, पद-लंगरगाह, मुहा०-लंगर उठाना जहाज राव का लंगर उठाकर चलने को तैयार होना, लंगर छोड़ना, डालना या फेंकना = जहाज या नाव ठह राने अथवा रोकने के लिए लंगर गिराना

विशेषण

  • जिसमें अधिक बोझ हो , भारी , वजनी
  • दुष्ट, पाजी
  • शरीर , नटखट , दाँठ

    उदाहरण
    . लरिका लंबे के मिसान लगर मो ढिग आय । गयौ अचानक आँगुरी छाती छल छुवाय । . सूर श्याम दिन दिन लंगर भयो दूरि करौं लँगरैया ।


हिंदी ; विशेषण

  • 'लँगड़ा'

लंगर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लंगर से संबंधित मुहावरे

लंगर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का बड़ा और भरी काँटा जिसे नाव या जहाज को पानी में खड़ा करने के लिए मोटी रस्सी या जंजीर में बाँधकर नदी या समुद्र में गिरा देते हैं 2. मोटा रस्सा या जंजीर

लंगर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामूहिक निःशुल्क भोजनालय, सदाव्रत

Noun, Masculine

  • a public kitchen, an alms house such as military kitchen, lunger.

लंगर के बुंदेली अर्थ

लँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धागे से बँधा हुआ पत्थर का टुकड़ा, लड़ाकू स्वभाव का (वि.)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धागे से बँधा हुआ पत्थर का टुकड़ा, लड़ाकू स्वभाव का (वि.)

लंगर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • नाव या जहाज को खड़ा करने के काम में आने वाला लोहे का बना भारी कांटा; लकड़ी का टुकड़ा जो भागने वाले पशु के गले में लटका दिया जाता है , यह भागते समय पशु के अगले दोनों पैरों से टकराता है; बागडोर ; सदावर्त वह भोजन जो प्रायः नित्य दरिद्रों को ब

    उदाहरण
    . लंगर के दाता अरु भूखन कनक देत ।

  • भारी ; नटखट ; ढोठ

    उदाहरण
    . लंगर लेंगुर उच्च ओज के अलंका में।


पुल्लिंग

  • लोहे के मोटे मोटे सिक्कड़

लंगर के मैथिली अर्थ

लङ्गर

संज्ञा

  • नाओके रोकबाक चरिमुहाँ अङ्कुश

Noun

  • anchor

लंगर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • स्त्रियों के पाँवों का एक चाँदी का आभूषण, जहाज का लंगर, भारी गहना, सिक्खों का मुफ्त भोजनालय।

  • पाँव में पहनने का चाँदी का गहना लंगर जो आँटे वाले और मोटे होते हैं, भारी गहना, बड़ेबड़े आश्रमों में भोजन के लंगर, मुफ्त भोजन, दान पुण्य करने वाले धनाढ्य लोग जगहजगह लंगर लगाते हैं।

अन्य भारतीय भाषाओं में लंगर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लंगर - لنگر

पंजाबी अर्थ :

लंगर - ਲੰਗਰ

गुजराती अर्थ :

लंगर - લંગર

सदाव्रत - સદાવ્રત

कोंकणी अर्थ :

लंगर

जेवण

अन्नछत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा