लँगोट

लँगोट के अर्थ :

लँगोट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोपीन, कमर में बाँधने का एक वस्त्र जिसमें केवल उपस्थ ढका जाता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोपीन, कमर में बाँधने का एक वस्त्र जिसमें केवल उपस्थ ढका जाता है

लँगोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a strip of cloth tucked round the waist to cover privities

लँगोट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर पर बाँधने का एक प्रकार का बना हुआ वस्त्र जिससे केवल उपस्थ ढका जाता है

    विशेष
    . यह प्रायः लंबी पट्टी के आकार का अथवा तिकोना होता है, जिसमें दोनों ओर कमर पर लपेटने के लिये बंद लगे रहते हैं । प्रायः पहलवान लोग कुश्ती लड़ने या कसरत करने के समय इसे पहना करते हैं । रुमाली ।

लँगोट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लँगोट से संबंधित मुहावरे

लँगोट के अंगिका अर्थ

लंगोट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सिला हुआ वस्त्र जो कमर में लपेटा जाता है, जिससे केवल उपस्थ ढॉप जाते है

लँगोट के अवधी अर्थ

लङोट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लँगोट
  • लिङ्ग+ओट?

लँगोट के कन्नौजी अर्थ

लंगोट, लँगोटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर पर बाँधने का वस्त्र विशेष जिससे उपस्थ और नितंब आवृत्त रहते हैं

लँगोट के कुमाउँनी अर्थ

लंगोट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौपीन, उपस्थ तथा गुदाद्वार को छिपाने के लिए कमर मे नीचे टांगों के बीच पहने जाने वाला वस्त्र

विशेषण

  • लंगोटि-मन मिला लंगोटि (या). अभिन्न, अंतरंग

    उदाहरण
    . 'लंगोटियार'; लिंग+ ओट।

लँगोट के गढ़वाली अर्थ

लंगोट, लंगोटि, लंगोटु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरुषों द्वारा कमर पर बांधने का तंग व छोटा अधोवस्त्र जिससे केवल उपस्थ और कटिप्रदेश ढके हों

Noun, Feminine

  • loincloth, a piece of cloth tucked to the waist which covers only the hips and genitalia.

लँगोट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कमर पर बाँधा जाने वाला पट्टीनुमा एक पहरावा , इसे पहलवान कुश्ती लड़ते समय या कसरत करते समय पहना करते हैं , अंतरवस्त्र

लँगोट के मगही अर्थ

लंगोट, लंगोटा

अरबी ; संज्ञा

  • कमर पर पहनने का छोटा वस्त्र जिससे गुप्त-अंग ढकते हैं, कच्छा, कच्छी, जांघिया; अखाड़ा में लड़ने के लिए उतरने का पहलवानों का कटि वस्त्र; कुछ देवताओं को अर्पित करने का तिकोना वस्त्र

लँगोट के मालवी अर्थ

लंगोट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूमाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा