la.nguur meaning in hindi
लंगूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंदर
- पूँछ , दुम , (बंदर की)
-
एक विशेष प्रकार का बंदर
विशेष
. लँगूर साधारण बंदर से बड़ा होता है और इसकी पूँछ बहुत अधिक लंबी होती है । हलके सारे शरीर पर सफेद रंग के रोएँ होते हैं और मुँह, हाथ की हथिलियाँ तथा पैर के तलवे और उँगलियाँ आदि काली होती है ।
लंगूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलंगूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलंगूर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक विशेष प्रकार का बन्दर जिसका मुँह काला और पूछ लंगी होती है
लंगूर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काले मुँह वाला बंदर 2. दुम ( बंदर की )
लंगूर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लांगूली, बंदर (बंदर की) दुम, एक बड़ा बंदर जिसकी दुम बड़ी और मुंह, हलियाँ और तलने काले होते हैं
लंगूर के बुंदेली अर्थ
- लंगूर बन्दर , वे छोटे बच्चे जो कन्या भोज के समय कन्याओं के साथ भोजन करते है, लम्बी पूँछ और काले मुँह का बन्दर
- लंगूर बन्दर , वे छोटे बच्चे जो कन्या भोज के समय कन्याओं के साथ भोजन करते है, लम्बी पूँछ और काले मुँह का बन्दर
लंगूर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
भूरे रंग का बानर विशेष, जिसकी पूंछ लंबी और हाथ् एवं मुंह काले रंग के होते हैं
उदाहरण
. उ७-खोरि खोरि धाइ आइ बाँधत लंगूर हैं ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा