लप

लप के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

लप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • elasicity
  • a sound produced by moving a stick forcefully in the air or by a dog etc. while drinking water
  • palmful of anything

लप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास, जिसे 'सुरारी' भी कहते हैं
  • दोनों हथेलियों को मिलाकर बनाया हुआ संपुट जिसमें कोई वस्तु भरी जा सके, अंजली, जैसे,—लप भर आटा
  • अंजली भर वस्तु, जैसे,— लप भर निकालकर देना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेंत या लचीली छड़ी को पकड़कर हिलाने से उत्पन्न शब्द या व्यापार
  • छुरी, तलवार आदि की चमक की गति

लप से संबंधित मुहावरे

  • लप से

    लौ या लपट की तरह तेज़ी से, झट से

लप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लचीली वस्तु को पकड़कर हिलाने से उत्पन्न शब्द, झट, तुरन्त

लप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोबा भर

लप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक हाथ की तलहथी को गढ़ा करने से बनी जगह, तलहथी, आधी अंजलि; तलहथी पर आ सकनेवाली वस्तु की मात्रा ; चक्की में एक बार डाला जाने वाला अनाज; झीक;

संज्ञा

  • लपादे 'लप्पड'

लप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाओ-जकाँ मोड़ल हाथ
  • अन्नक ओतबा मात्रा जतबा लपमे अँटए

Noun

  • palm formed like boat.
  • palm-ful quantity (of foodgrain).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा