lapeTnaa meaning in angika

लपेटना

लपेटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लपेटना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • घुमाव या फेरे के साथ चारो ओर फँसाना, फैली हुई वस्तु को गठरी के रूप में करना, फँसाना, लेप करना, पोतना

लपेटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी सूत, डोरी या कपड़े की सी वस्तु को दूसरी वस्तु के चारों ओर घूमाकर बाँधना, घुमाव या फेरे के साथ चारों ओर फँसाना, चक्कर देकर चारों ओर ले जाना

    उदाहरण
    . इस लकड़ी में तार लपेट दो। . छड़ी में कपड़ा लपेटा हुआ है।

  • सूत, डोरी या कपड़े की सी वस्तु चारों ओर ले जाकर घेरना, परिवेष्टित करना

    उदाहरण
    . इस डंडे को कपड़े से लपेट दो।

  • डोरी, सूत या कपड़े की सी फैली हुई वस्तु को तह पर तह मोड़ते या घुमाते हुए संकुचित करना, फैली हुई वस्तु को लच्छे या गट्ठर के रूप में करना या समेटना

    उदाहरण
    . कपड़े का थान लपेटकर रख दो। . तागा लपेटकर रख दो।

  • मोड़े हुए कपड़े आदि के अंदर करके बंद करना, कपड़े आदि के अंदर बांँधना

    उदाहरण
    . पुस्तक लपेटकर रख दो।

  • हाथ पैर आदि अंगों को चारों ओर सटाकर घेरे में करना, पकड़ में कर लेना

    उदाहरण
    . अजगर ने शेर को चारों ओर से लपेट लिया। . उसे देखते ही उसने हाथों से लपेट लिया।

  • ऐसी स्थिति में करना कि कुछ करने न पावे, गतिविधि बंद करना, चारों ओर से चाल रोकना

    उदाहरण
    . तुमने तो उसे चारों ओर से ऐसा लपेटा है कि वह कुछ कर ही नहीं सकता।

  • पकड़ में लाना, क़ाबू में करना

    उदाहरण
    . जिमि करि निकल दलै मृगराजू। लेइ लषेहि लवा जिमि बाजू।

  • किसी को अपने क्षेत्र में समेट लेना, समन्वित करना, रसना

    उदाहरण
    . अपने कथन में उन्होंने सारी समस्याओं को लपेट लिया है।

  • उलझन में डालना, झंझट में फँसाना
  • गीली गाढ़ी वस्तु पोतना, लेपन करना

    विशेष
    . यद्य 'लिपटाना' और 'लपेटना' दोनो सकर्मक क्रियाएँ 'लिपटना' ही से बनी हैं पर दोनों के प्रयोगों में अंतर है। 'लिपटाना' में संलग्न करने या सटाने का भाव प्रधान है। इसी से 'छाती से लिपटाना', 'बदन में रूई लिपटाना' आदि बोलते हैं। 'लपेटना' में घुमाकर या मोड़कर घेरने का भाव प्रधान है। इसी से 'डोरा लपेटना', 'कपड़ा लपेटना' आदि बोलते हैं।

    उदाहरण
    . वह बदन में कीचड़ लपेटे आ पहुँचा।

  • (लाक्षणिक) बढ़ा-चढ़ा कर कहना

लपेटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में लपेटना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लपेटना - لپیٹنا

पंजाबी अर्थ :

वल्हेटणा - ਵਲ੍ਹੇਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

लपेटवुं - લપેટવું

वीटवुं - વીટવું

कोंकणी अर्थ :

गुंडाळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा