लपटा

लपटा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

लपटा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमकीन लपसी (दे०)

लपटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • आटे का बना एक प्रकार का पतला हलुआ
  • गीली गाढ़ी वस्तु

लपटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई गाड़ी, गील वस्तु, कढ़ी,लेई लपसी, लपटाने वाली वस्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई गाड़ी गील वस्तु, कढ़ी, लेई, लपसी, लपटाने वाली वस्तु

लपटा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना मठा की मसालेदार ग्राम्य कढ़ी

लपटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कढ़ी की तरह का पदार्थ

लपटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की घास जो कपड़े आदि में चिपक जाती है;

    उदाहरण
    . लपटा उखाड़ दिह।

Noun, Masculine

  • a grass which sticks to clothes etc.

लपटा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक पशुखाद्य घास; (लपेटा) बहुत बड़ा ग्रास या कौर

लपटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक खढ़

Noun

  • a grass.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा