लक़ब

लक़ब के अर्थ :

लक़ब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a title
  • designation

लक़ब के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाधि, ख़िताब, पदवी
  • किसी व्यक्ति,वस्तु आदि के वास्तविक नाम से भिन्न कोई दूसरा नाम जिससे वह प्रसिद्ध हो या पुकारा जाता हो
  • योग्यता, सम्मान आदि का सूचक शब्द जो किसी नाम के साथ लगाया जाता है
  • गुण, योग्यता अथवा पदसूचक नाम, जैसे- राष्ट्रपिता
  • ऐसा नाम जिसमें उस व्यक्ति के गुणों का पता चले, गुण, योग्यता अथवा पदसूचक नाम, उपनाम, उपाधि, ख़िताब, पदवी

लक़ब के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लक़ब के मगही अर्थ

लकब

अरबी ; संज्ञा

  • उपाधि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा