larani meaning in hindi

लरनि

लरनि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लरनि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युद्ध लड़ाई

    उदाहरण
    . मेरे जिय इहई साच पर् यो । मन के ढग सुनो री सजनी जैसे, मीहिं निदर् यो । आपुनि गयो सग संग लीन्हें प्रयमहिं इहै कर् यो । मो सो बर प्राति करि हर सों ऐसी लरनि लर् यो । ज्यों त्यां नन रहे लपटनि तिनहूँ भेद भर् यो । सुनहु सूर अ नाइ इनहुँ का अब ला रहो डरयो ।

  • युद्ध करने का ढंग , लड़ने का ढक

    उदाहरण
    . लामी लूम लसत लपेटि पटकत भट, देखा देखो लखन लरनि हनुमान की ।

लरनि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लड़ाई , झगड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा