लरिका

लरिका के अर्थ :

लरिका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़का, छोटा बच्चा

लरिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • 'लड़का'

    उदाहरण
    . देखि कुठार बान धनुधारी । भई लरिकहिं रिस बीरु बिचारी । . खेलन को मैं जाउँ नहीं । और लरिकनी घर घर खेलति मोंटी को पै कहत तु ही ।

लरिका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़का, लड़कों का सामान्य संबोधन (जो प्यारा दुलारा हो)

लरिका के ब्रज अर्थ

  • लड़का , बालक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा