लसना

लसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लसना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चिपकना, सटाना, शोभित होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लट्ठा

लसना के हिंदी अर्थ

लिसना

सकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु को दूसरी वस्तु के साथ इस प्रकार सटाना कि वह अलग न हो, चिपकाना, जैसे,— इस कागज के किताब पर लस दो, संयो॰ क्रि॰—देना
  • कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के साथ इस प्रकार सटाना कि वह अलग न हो

अकर्मक क्रिया

  • चमकना
  • शोभित होना, छजना, फबना
  • विराजना, विद्यमान होना

    उदाहरण
    . लसत चारु कपोल दुहुँ विच सजल लोचन चारु । . तहँ राजत दसरथ लसें देव देव अनुप ।

  • शोभित होना
  • चिपकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा