laso.Dhaa meaning in awadhi
लसोड़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ और उसका फल जिसका अचार बनता है
लसोड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का छोटा पेड़ , सपिस्ताँ , श्लेष्मांतक , लसोढ़ा
विशेष
. इसकी पत्तियाँ गोल गोल और फल बेर के से होते हैं । यह वसंत में पत्तियाँ झाड़ता है; और हिंदुस्तान में प्राय: सर्वत्र पाया जाता है । फल मे बहुत ही लसदार गूदा होता है । यह फल औषध के काम में आता है और सूखी खाँसी को ढीली करने के लिये दिया जाता है । फारसी में इसे सपिस्ताँ कहते हैं । हकीम लोग मिस्त्री मिलाकर इसका अबलेह (चटनी) बनाते हैं, जो खाँसी में चाटने के लिये दिया जाता है । संस्कृत में भी इसे शलेष्मांतक कहते हैं । इसका अचार भी बनता है ।
लसोड़ा के कन्नौजी अर्थ
लसोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐक पेड़ और उसका फल
लसोड़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक फलदार वृक्ष
Noun, Masculine
- lassora, cordia obliqua.
लसोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा