लटकण

लटकण के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लटकण के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • कान की बाली, कान का आभूषण, झुमका

विशेषण

  • लटकने वाली वस्तु, झुमका आदि

लटकण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hanging pendant, pendulum
  • nose-drop
  • anything hanging

लटकण के हिंदी अर्थ

लटकन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसमें लाल रंग के फूल लगते हैं और जिसके बीजों को पानी में पीसने पर गेरुआ रंग निकलता है, इस रंग से कपड़े रंगते हैं
  • लटकने की क्रिया या भाव, नीचे की ओर गिरता सा रहने का भाव
  • किसी वस्तु में लगी हुई दूसरी वस्तु जो नीचे लटकती या झुलती हो, लटकनेवाली चीज़
  • लटकने वाली वस्तु
  • लटकने की क्रिया
  • कान में पहना जाने वाला एक गहना
  • मनोहर अंगभंगी, लुभावनी चाल

    उदाहरण
    . वझे जाइ खग ज्यों प्रिय छबि लटकनी लस।

  • मालखंब का एक व्यायाम
  • नाक में पहनने का एक गहना जो लटकता या झूलता रहता है, (यह या तो नाक के दोनों छेदों के बीच में पहना जाता है, अथवा नथ में लगा रहता है)
  • एक गहना

    उदाहरण
    . उसका लटकन बहुत सुन्दर है ।

  • कलगी या सिरपेंच में लगी हुए रत्नों का गुच्छा जो नीचे की ओर झुका हुआ हिलता रहता है

    उदाहरण
    . लटकन सीसा, कंठ मनि भ्राजन मन्मथ कोटे वारनै गए री।

  • एक प्रकार का तोता जो आकार में छोटा होता है

    उदाहरण
    . लटकन भारत में विशेष रूप से सिक्किम, असम, मुम्बई आदि में पाया जाता है।

  • मलखंभ की एक कसरत जिसमें दोनों पैरों के अँगूठों में बेंत फँसाकर पिंडली को लपेटते है और पिंडली के ही बल पर अँगूठों से बेंत को ऊपर खींचते हुए जघों के बल पर का सारा धड़ नीचे की लटका देते हैं

लटकण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लटकण के अंगिका अर्थ

लटकन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीची की ओर लटकाने की क्रिया या भाव, लगे हुए रत्नों का गुच्छा, नाक में पहनने का झूमका, पौशाक में फुदना का झुलना

लटकण के कन्नौजी अर्थ

लटकन, लटकनु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटकने की क्रिया
  • लटकने वाली चीज़
  • नाक का एक आभूषण

लटकण के कुमाउँनी अर्थ

  • बालियों के भार से पौधों का झुक जाना; किसी के प्राण निकल जाना

लटकण के बघेली अर्थ

लटकन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियों द्वारा कान में धारित सोने का गहना

लटकण के बज्जिका अर्थ

लटकन

संज्ञा

  • काम को लटका कर रखने वाला, फुदना

लटकण के बुंदेली अर्थ

लटकन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शोभा के लिए लटकायी जाने वाली वस्तु

लटकण के भोजपुरी अर्थ

लटकन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटकती हुई कोई चीज़

    उदाहरण
    . गाय के गरदन में लटकन बान्ह द।

Noun, Masculine

  • pendent, any thing dangling down.

लटकण के मगही अर्थ

लुटकुन, लटकन

संज्ञा

  • (लटकन) लटकने वाली वस्तु
  • नाक में पहनने का एक आभूषण, बुलकन
  • बकरी तथा कुछ अन्य जानवरों में गले आदि से लटकता मांस पिंड
  • कंठ से लटकता पिंड, लुरलुरी

लटकण के मैथिली अर्थ

लटकन

संज्ञा

  • लटकाए पहिरबाक गहना आदि
  • भगंतू मालक गरदनिमे लटकाओल काठक मुङरा

Noun

  • pendant, bob, hanging ornament.
  • wooden log hung down the neck of fugitive cattle tor prevent running away.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा