लतपत

लतपत के अर्थ :

लतपत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • 'देखें' लथपथ

लतपत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'लथपथ'

    उदाहरण
    . एक भैंसा कीचड़ से लतपत आया और उस फर्श के ऊपर बैठ गया ।

लतपत के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लथपथ, बेढंगा, तर, भीगा हुआ, सना हुआ, लिपटा हुआ

लतपत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • पानी से सना, वर्षा से भीगकर तरबतर, कीचड़ से सना हुआ

Adjective

  • soaked,drenched, smeared with mud.

लतपत के ब्रज अर्थ

लतपथ

विशेषण

  • जो भीगने से भारी हो गया हो, तराबोर

लतपत के मैथिली अर्थ

  • दे. लथपथ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा