लट्ठा

लट्ठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लट्ठा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे 'लाठा', एक प्रकार का गप्शमोटा कपड़ा; (लासा) लासा, गोंद, पेड़ का पसेव

लट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a log, raft
  • a five and half hand-span long bamboo used for land-measurement
  • long cloth, a kind of white cloth

लट्ठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बहुत लंबा टुकड़ा, बल्ला, शहतीर
  • घर की छाजन या पाटन में लगा हुआ लकड़ी का बल्ला, धरन, कड़ी
  • लकड़ी का खभा, जैसे,—तालाब का लट्ठा, सरहद का लट्ठा
  • खेत या जमीन नापने का बाँस या बल्ला जो१/२ गज का होता है और नाप के रूप में चलता है
  • एक प्रकार का गाढ़ा मोटा कपड़ा, गफ मारकोन

लट्ठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लट्ठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का मोटा लंबा टुकड़ा, जमीन नापने का बॉस, एक प्रकार का मोटा कपड़ा

लट्ठा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा डंडा; एक प्रकार का कपड़ा; पार, नैपाल राज की सीमा में

लट्ठा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमीन नापने का बाँस. 2. लकड़ी का खम्भा

लट्ठा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी लाठी; एक प्रकार का कपड़ा, लट्ठा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंडा, लाठी

Noun, Masculine

  • long stick or staff, a variety of white cloth, long cloth.

Noun, Masculine

  • stick.

लट्ठा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटे सूत का सफेद कपड़ा

लट्ठा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धुला हुआ मारकीन कपड़ा

लट्ठा के बुंदेली अर्थ

  • दोनों पक्षों द्वारा लाठियों का प्रहार करके की गयी लड़ाई (यौ.श.)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की एक किस्म जो मोटा और भूरा सफेद होता है

लट्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लस्सा, माड़ी

Noun

  • paste, glue.

लट्ठा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोंटा, डण्डा, लाठी, वि. स्थूल और लम्बे शरीर वाला ऊँचेकद वाला।

विशेषण

  • हाथ करघा का बना वस्त्र, मोटा कपड़ा, मोटी लकड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा