paTThaa meaning in hindi
पट्ठा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जवान , तरुण , पाठा
-
मनुष्य, पशु आदि चर जीवों का वह बच्चा जिसमें यौवन का आगमन हो चुका हो पर पूर्णता न आई हो , नवयुवक , उदंत , जैसे,—अमी तो वह बिलकुल पट्ठा है
विशेष
. चौपायों में घोड़े - पक्षियों में कबूतर, उल्लू और मुर्ग तथा सरीसृपों में साँप के यौवनोन्मुख बच्चे को पट्ठा कहते हैं
- कुशतीबाज , लड़का , जैसे,—उस पहलवान ने बहुत से पट्ठे तैयार किए हैं
- ऐसा पत्ता जो लंबा, दलदार या मोटा हो , जैसे, घीकुवार या तंबाकू का पट्ठा
- वे तंतु जो मांसपेशियों को परस्पर और हड़ियों के साथ बाँधे रहते हैं , मोटी नस , स्नायु
-
एक प्रकार का चोड़ा गोटा जो सुनहला और रुपहला दोनों प्रकार का होता है
उदाहरण
. झूठे पट्ठे की है मूबाफ पड़ी चोटी में । देखते ही जिसे आँखों में तरी आती है । - अतलस, सासनलेट आदि की पट्ठी पर बेल बुनकर बनाई हुई गोट
- पेड़ू के नीचे कमर और जाँघ के जोड़ का वह स्थान जहाँ छूने से गिल्टियाँ मालूम होती हैं
पट्ठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ठा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ठा से संबंधित मुहावरे
पट्ठा के अवधी अर्थ
- खूब हृष्टपुष्ट व्यक्ति
पट्ठा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- युवा, तरुण, चढ़ती जवानी वाला पुरुष, पशु; अपशब्द |
Noun, Masculine
- young & energetic male, a full grown youth, an abusive word.
पट्ठा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तन्दुरुस्त, जवान
पट्ठा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- जवान हाथा;, बलिष्ट युवक या व्यक्ति; पहलवान
पट्ठा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- परिपुष्ट युवक, जबान
- सूगर आदिक नर बच्चा
- चेला, शिष्य
- हष्ट-पुष्ट युवक
- एक वृक्ष
- एक प्रकारक बगिआ, पिष्टक
Noun
- well-groomed youth.
- male young of pig etc.
- disciple, spl in wrestling.
- strong and Stout youth.
- a tree.
- loaf cooked with milk/pulse.
पट्ठा के मालवी अर्थ
- मोटा पत्ता, गँवार पाठा, उल्लू का पट्टा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा