लत्ती

लत्ती के अर्थ :

लत्ती के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पशुओं की लतार; पैर से मारने की क्रिया, यथा: दुलत्ती; सूत की नाप, लच्छी; कपड़े की पतली लंबी पट्टी

लत्ती के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रहार के लिये उठाया या चलाया हुआ घोड़े, गदहे आदि का पैर , पशुओं का पादप्रहार , लात
  • लात मारने की क्रिया

    उदाहरण
    . कोऊ लरत लत्ती चलावत कोउ कोई मारती ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की लंबी धजी
  • बाँस में बंधी हुई कपड़े की धजी जिसे ऊँचा करके कबूतर उड़ाते हैं
  • पतंग की दुम अर्थात् नीचे बंदी हुई कपड़े की लंबी धजी, पुछिल्ला
  • किसी ओर झुकती या कन्नी काती हुआ पतंग को ठीक रखने के लिये उसके विपरीत ओर की कमाची में बाँधने का लत्ता या धज्जी, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —लगाना

लत्ती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं की लात मारने की क्रिया, कपड़े की लंबी धज्जी

लत्ती के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीछे से पैर में पैर अड़ाना

लत्ती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुहरे और मोटे कपड़े को सींकर बनाया हुआ रूमाल जैसा कपड़ा, इसके बीच में काज की तरह का एक गोल छेद होता है ये जलेबी बनाने के काम आता है

लत्ती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'लत्ता' , २ लटू नचाने की डोरी; गधे या घोड़े की लात

लत्ती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लता

Noun

  • creeper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा