लट्टू

लट्टू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लट्टू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (spinning) top
  • bulb
  • knob

लट्टू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोलबट्टे के आकार का एक खिलौना जिसे लपेटे हुए सूत के द्वारा ज़मीन पर फेंककर लड़के नचाते हैं, लकड़ी से निर्मित एक गोल खिलौना जिसके मध्य भाग में कील जड़ी रहती है

    विशेष
    . इसके बीच में लोहे की एक कील जड़ी होती है, जिसे 'गूँज' कहते हैं । इसमें डोरो लपेटकर विशेष ढग से जोर से फेंकते हैं, जिससे यह बहुत देर तक चक्कर खाता हुआ घूमता रहता हैं ।

    उदाहरण
    . बच्चे मैदान में लट्टू नचा रहे हैं ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) वह व्यक्ति जो किसी के आकर्षण में मुग्ध हो

लट्टू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लट्टू से संबंधित मुहावरे

लट्टू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खेलओना घिरनी

Noun

  • spinning top.

लट्टू के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मोहित, फिदा, चकरी, भँवरा, बिजली का बल्व।

अन्य भारतीय भाषाओं में लट्टू के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लट्टू - لٹو

पंजाबी अर्थ :

लाटू - ਲਾਟੂ

गुजराती अर्थ :

लट्ट - લટ્ટ

भमरडो - ભમરડો

कोंकणी अर्थ :

भोंवरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा