लौ

लौ के अर्थ :

लौ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • flame, glow
  • unwavering deep concentration
  • attachment

लौ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग की लपट, ज्वाला

    उदाहरण
    . जोरि जो धरी है बेदरद द्वारे तौन होरी, मेरी बिरहागि की उलूकनि लौ लाइ आव ।

  • दीपक की टेम, दीपशिखा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाग , चाह , राग

    उदाहरण
    . लौ इनकी लागी रहै निज मन मोहन रूप । तातैं इन रसनिधि लयौ लोचन नाम अनूप ।

  • चित्त की वृति
  • आशा , कामना

    उदाहरण
    . लौ लगी लोयन में लखिबे की उसे गुरु लोगन को भय भारी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का लटका हुआ भाग, लोलकी

लौ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग की लपट, ज्वाला, दीपक का टेम, आशा, कामना

अव्यय

  • पर्यत, तक तुल्य, समान

लौ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योति, लपट, ज्वाला, दीप-शिखा, धुन. लगन, कामना

लौ के गढ़वाली अर्थ

लौ'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदत; जिद; आग की लपट |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग की लपट, दीपक की शिखा,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की सच्ची लगन, आदत, आदी
  • अभ्यस्त होना, घुल-मिल जाना, आदी होना

क्रिया

  • लाओ, 'लाना' क्रिया का आदेशात्मक रूप

Noun, Masculine

  • habit, obstinacy, flame.

Noun, Feminine

  • wylla i blaze, tongue of a flame of fire, the light of a lamp.

Noun, Masculine

  • absorption of mind, attachment, longing, accustomed.

    उदाहरण
    . लौ लगण


verb

  • do bring, imperative from of verb bring'.

लौ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वाला, लगाव, आकर्षण, लगन

लौ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दीपशिखा , अग्नि की लपट ; चाह ; लगन ; आशा ; चित्तवृत्ति

लौ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दीपक की बत्ती का जलता अंश, टेम्ही; दीपक का प्रकाश; आग की लपट, ज्वाला; चाह; रुझान; चित्त की वृत्ति, आकृष्ट होने का भाव

लौ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आग की लपट, ज्वाला, दीपशिखा,सं. कान का निचला हिस्सा।

अन्य भारतीय भाषाओं में लौ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लौ - لو

लगन - لگن

पंजाबी अर्थ :

लाट - ਲਾਟ

लिव - ਲਿਵ

गुजराती अर्थ :

अग्नि-शिखा - અગ્નિ-શિખા

ज्वाला - જ્વાલા

आगनी झाळ - આગની ઝાળ

लगनी - લગની

चाह - ચાહ

कोंकणी अर्थ :

ज्वाला

निश्ठा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा