lauTnaa meaning in hindi

लौटना

  • स्रोत - हिंदी

लौटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कही जाकर पुनः वहाँ से फिरना, वापस आना, पलटना

    उदाहरण
    . नख तें सिख लौं लखि मोहन को तन लाड़िली लौटन पीठ दई । कबि बेनी छबीले भरी अँकवारि पसारि भुजा करि नेहमई । यह गुंज की माल कठोर अहो रहो मो छातियाँ गड़ि पीर भई । उचकी लची चौंकी चकी मुख फेरि तरेरि बडी अँखियाँ चितई ।

  • इधर से उधर मुँह फेरना, पीछे की ओर मुँह करना, किसी बात से मुकर जाना; पलटना

    उदाहरण
    . ताही समय उठो घन घोर शोर दामिनी सी लागी लौटि श्याम घन उर सों लपकि कै ।


सकर्मक क्रिया

  • इधर से उधर करना, पलटना, उलटना, जैसे— पुस्तक के पत्ते लौटना, (क्क॰)

लौटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में लौटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुड़णा - ਮੁੜਣਾ

परतणा - ਪਰਤਣਾ

गुजराती अर्थ :

पाछा आववुं - પાછા આવવું

पाछा फरवुं - પાછા ફરવું

ऊलटुं थवुं - ઊલટું થવું

उर्दू अर्थ :

लौटना - لوٹنا

मुड़ना - مڑنا

कोंकणी अर्थ :

परत येवप

परतप

वळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा