लवक

लवक के अर्थ :

लवक के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • चाह, इच्छा; लत, आदत; लोभ या लालच का भाव; चोरभूख

लवक के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की नाव जो ६०७० हाथ लंबी होती है

    विशेष
    . यह मकसूदाबाद की तरफ बनती है और इसे बहुत से लोग मिलकर खेते है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लौनी या लवाई करनेवाला, फस काटनेवाला किसान
  • एक द्रव्यविशेष

लवक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कर्ता , करनेवाला पुरुष , करवैया

लवक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेज़ प्यास;

    उदाहरण
    . पानी पी के लवक बूता ली।

Noun, Feminine

  • intense thirst.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा