लवना

लवना के अर्थ :

लवना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • पके हुए अन्न के पौधों को खेतों से काटकर एकत्र करना, लुनना

    उदाहरण
    . तुलसी यह तन खेत है, मन बच करम किसान । पाप पुन्य द्वै बीज है बोवे सो लवै निदान ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • दीप्त होना, चमकना

    उदाहरण
    . चटक चोप चपला हिय लवै । सबही दिस रस प्यासनि तवै ।


संस्कृत ; विशेषण

  • 'लोना'

लवना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी जो खाना बनाने के लिए ईंधन का काम करती है;

    उदाहरण
    . लवना जरता।

Noun, Masculine

  • kindling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा