leenadeen meaning in bundeli
लेनदेन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साहूकारी, ऋण देने का धन्धा सा.श.
लेनदेन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लेने और देने का व्यवहार , आदान प्रदान
- रुपया ऋण देने और ऋण लेने का व्यवहार जो किसी के साथ किया जाय , जैसे, हमारा उसका लेनदेन नहीं है
- रुपए लेने देने का व्यवसाय , महाजनी , जैसे,— उसके यहाँ रुपए का लेनदेन होता हैं
लेनदेन से संबंधित मुहावरे
लेनदेन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लेने और देने का व्यापार, महाजनी
लेनदेन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लेना-देना, आदान- प्रदान, ऋण लेने-देने का काम, महाजनी
लेनदेन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- महाजनी , आदान प्रदान , व्यापार
लेनदेन के मगही अर्थ
संज्ञा
- लेने और देने का व्यवहार, आदान-प्रदान, देने और वसूलने का कारवार, महाजनी, सरोकार, संबंध, लेना देना
लेनदेन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आदान-प्रदान, विशेषतः टाकाक
Noun
- giving and taking, spl of money, monetary transaction in business.
अन्य भारतीय भाषाओं में लेनदेन के समान शब्द
कोंकणी अर्थ :
उधारीची देण-घेण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा