leev meaning in braj
लेव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- जल , पानी; भीत या दीवाल की पपड़ी; छाप
लेव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अच्छी तरह घुली हुई मिट्टी या पिसी हुई ओषधियाँ जो किसी स्थान पर लगाई जायँ , लेप
- मिट्टी आदि का लेप जो हंडी या और बर्तनों की पेंदी पर, उन्हें आग पर चढ़ाने से पहले, जलाने से बचाने के लिये, किया जाता है
- दीवार पर लगाने का गिलावा , कहागल , क्रि॰ प्र॰—चढ़ना , —चढ़ाना , —देना
- दे॰ 'लेवा'
लेव से संबंधित मुहावरे
लेव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा