लेहना

लेहना के अर्थ :

लेहना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के खाने की घास, भूसा आदि, पशुओं का चारा

    उदाहरण
    . वह गाय के लिए लेहना लाने गया है।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत में कटे हुए शस्य या फ़सल की वह डाँठ जो काटने वाले मज़दूरों को काटने की मज़दूरी में दी जाती है

    उदाहरण
    . मज़दूर लेहना लेकर जा रहा है।

  • कटी हुई फस़ल का वह बाल सहित डंठल जो नाई, धोबी आदि को दिया जाता है
  • डंठल या पयाल आदि की वह मात्रा जो उठाने वाले के दोनों हाथों के बीच में आ सके
  • लहना

लेहना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fodder, provender (for cattle)

लेहना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बटाई (खेत में कटी हुई उपज का वह अंश जो काम करने वाले को दिया जाता है

लेहना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खेत काटने की मजदूरी ; धोबी, नाई आदि का नेग ; चारा , घास , पुवाल

लेहना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु चारा;

    उदाहरण
    . लेहना काट ले आव।

Noun, Masculine

  • animal feed, fodder.

लेहना के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • पशुओं को दिया जाने वाला पुआल आदि सूखा खड़ा चारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा