le.ii meaning in hindi
लेई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी में घुले हुए किसी चूर्ण को गाढ़ा करके बनाया हुआ लसीला पदार्थ जिसे उँगलो से उठाकर चाट सकें , अवलेह
- आँटे को भूनकर उसमें शरबत मिलाकर गाढ़ा किया हुआ पदार्थ जो खाया जाता है , लपसी
- घुला हुआ आटा जो आग पर पकाकर गाढ़ा और लसदार किया गया हो और जो कागज आदि चिपकने के काम में आवे
- सुरखी मिला हुआ बरी का चूना जो गाढ़ा घोला जाता है और ईटों के जोड़ाई में काम आता है
लेई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलेई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलेई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (adhesive) paste (prepared from flour or arrowroot etc.)
- due
लेई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाढ़ा करके बनाया हुआ लसीला पदार्थ
लेई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आटे की लेई
लेई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिपकाने के काम के लिए घोलकर पकाया गया आटा
लेई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लपसी, चिपकाने के लिए आटे और पानी को उबालकर बनायी जाने वाली पदार लुम्दी, झरबैरी की कटीली झाड़ियों का समूह
लेई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गोंद जैसी मैदा की बनी चिपचिपी वस्तु विशेष जो कागज आदि के चिपकाने के काम आती है
लेई के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चिपकाने या साटने की आटा की लपसी, लसीली वस्तु; लेपने या मूंदने की गीली वस्तु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा