लेँड़ी

लेँड़ी के अर्थ :

लेँड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • small round dung (of goat, sheep, etc.)

लेँड़ी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मल की बत्ती जो उत्सर्ग के समय बँध जाती है, बँधा मल

    उदाहरण
    . भेड़ की लेंडी खेत के लिए बहुत लाभकारी होती है।

  • छह हाथ लंबी रस्सी जिसके एक सिरे पर मुद्धी और दूसरे सिरे पर घुंड़ी होती है, यह घोड़े के दुम में चूतड़ों पर से लगाई जाती है, (घोड़े का साज़)
  • बकरी या ऊँट का मल जो बँधी गोलियों के आकार में निकलता है
  • देखिए : 'मेंगनी'

लेँड़ी के कन्नौजी अर्थ

लेंड़ी

  • बकरी आदि का गोल बँधा हुआ मल
  • बहुत सटकर खड़े होना
  • कुत्ता कुतिया की संभोग क्रिया

लेँड़ी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बकरी आदि का बँधा हुआ मल, मींगनी

    उदाहरण
    . मूस के लेंडी बहरी फेंक द।

Noun, Feminine

  • sheep shit.

लेँड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रेंड का पौधा और बीज

देशज

  • भेंड, बकरी या ऊँट का मल जो छोटी गोलियों के रूप में गिरता है, भेंलाड़ी, मल

लेँड़ी के मालवी अर्थ

लेंड़ी

  • बँधे हुए मल की बट्टी, बकरी, ऊँट, हाथी आदि की मेंगनी या मेंगने
  • घोड़ा-घोड़ी की पूँछ के पास लगने वाली कपड़े की पट्टी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा