लेट

लेट के अर्थ :

लेट के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुरखी, कंकड़ और चूना पीटकर बनाई हुई कड़ी चिकनी सतह, गच
  • सुरखी, कंकड़, और चने अथवा कंकड़ तथा सीमेंट का वह सम्मिश्रण, जो फर्श बनाने के लिए जमीन पर बिछाया जाता है, क्रि० प्र०-डालना, -पड़ना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनु द्वारा उल्लिखित एक जाति का नाम, (मनु॰)

लेट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लेट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cement paste that's spread on the floor for tiling or plaster

लेट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूना और कंकड़ से पीटी हुई छत

लेट के अवधी अर्थ

विशेषण

  • विलंब से आया हुआ

लेट के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; विशेषण

  • देर, नियत समय के बाद आने वाला. (कर्मचारी)

लेट के कुमाउँनी अर्थ

ल्यट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटपटा हलुवा, चिपक जाने वाला बिना उचित सावधानी के पकाया गया आटे का खाद्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाद, तरल पदार्थ के तले जमी गाद, तलछट

लेट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोतते समय हल की अकुरिया पर चिपट जाने वाली मिट्टी

लेट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पौढ़ना, आराम करना

लेट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लेटने की क्रिया या भाव
  • रंग, कीचड़; तेल आदि का लेप; उक्त लेप का चिन्ह या दाग
  • बिलंब,देर निश्चित समय के बाद का समय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा