लेवार

लेवार के अर्थ :

लेवार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दीवाल पर लगाने की गोली मिट्टी

लेवार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्रहार

    विशेष
    . अग्रहार ब्राह्यण को जीविका निर्वाह के लिए राजा से मिली हुई भूमि होती है। कृषि की पैदावार से ब्राह्मण को देने के लिए निकाला या अलग किया हुआ अन्न भी अग्रहार कहलाता है।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेव, गिलावा, थोड़ी गीली सनी हुई मिट्टी

    उदाहरण
    . मज़दूर मिट्टी की दीवार पर लेवार पोत रहा है।

लेवार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेने वाला

लेवार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दीवाल आदि को गीली मिट्टी से लेपना, छोपा; लेपने की क्रिया या भाव, लेप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा