lezam meaning in braj
लेजम के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कसरत करने का एक साधन, यह धनुषाकार होता है और इसमें लोहे की भारी झालर सी लगी रहती है
लेजम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of bow fitted with iron chain (used for exercise)
लेजम के हिंदी अर्थ
लेज़म, लेज़िम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की नरम और लचकदार कमान जिससे धनुष चलाने का अभ्यास किया जाता है
-
वह कमान जिसमें लोहे की ज़ंजीर लगी रहती है और जिससे पहलवान लोग कसरत करते हैं, एक व्यायाम उपकरण
विशेष
. इसे हाथ में लेकर कई तरह के पैतरों और बैठकों के साथ कसरत करते हैं। प्राइमरी स्कूलों में भी क्रीड़ा में इसको भाँजना सिखाया जाता है। - महाराष्ट्र का एक लोक नृत्य जो लेज़िम नामक उपकरण को हाथ में लेकर किया जाता है
लेजम के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह की कमान जिसमें ताँत की जगह लोहे की ज़ंजीर लगी होती है और जिसके सहारे कसरत की जाती है
उदाहरण
. कोई-कोई फेरइँ भाला बल्लम, कोई कोई लेजम रहे उठाय - एक नरम और लचीली कमान
लेजम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक हथियार, पाइप-प्लास्टिक का जो पानी भरने के काम आता हो
लेज़म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा