लिहाज

लिहाज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

लिहाज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मान, संकोच, अदब |

Noun, Masculine

  • regard, respect, modesty.

लिहाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • considerateness
  • deference, respect
  • point of view

लिहाज के हिंदी अर्थ

लिहाज़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यवहार या बरताव से किसी बात का ध्यान , कोई काम करते हुए उसके संबंध में किसी बात का ख्याल, क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना

    उदाहरण
    . दवा में मैंने खाँसी का लिहाज भी रखा है। . उसकी तंदुरुस्ती के लिहाज से मैंने उसे हलका काम दिया।

  • कृपापूर्वक किसी बात का ध्यान , मेहरबानी का खयाल , कृपादृष्टि
  • किसी की कोई बातें अप्रिय या दुःखदायी न हो, इस बात का खयाल , मुरव्वत , मुलाहजा , शील संकोच

    उदाहरण
    . काम बिगड़ने पर वह कुछ भी लिहाज न करेगा।

  • पक्षपात , तरफदारी
  • बड़ों के सामने ढिठाई आदि न प्रकट हो, इस बात का ध्यान , संमान या मर्यादा का ध्यान , अदब का खयाल

    उदाहरण
    . बड़ों का लिहाज रखा करो।

  • लज्जा , शर्म , हया , क्रि॰ प्र॰—आना , —करना , —रखना

लिहाज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लिहाज से संबंधित मुहावरे

लिहाज के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान, संकोच, सद्भावना

लिहाज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साने वाले की मर्यादा के अनुरूप आचरण विनम्र और नमनीय आचरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा