साज़

साज़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

साज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • accoutrements, embellishment
  • implement, equipment
  • a musical instrument
  • appurtenance
  • harness
  • used as a suffix to mean a mendor or manufacturer of (as ज़ीनसाज़)
  • see साज़

साज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजाने की क्रिया या भाव, सजावट का काम

    उदाहरण
    . राजकुमार के राज्याभिषेक के अवसर पर सभी लोग राजमहल की साज़ में लगे हैं।

  • किसी चीज़ को सजाने के बाद उपस्थित दृश्य, सजावट, ठाट-बाट

    उदाहरण
    . घर की साज़ मोहक है।

  • वे चीज़ें जिनकी सहायता से सजावट की जाती है, वह उपकरण जिसकी आवश्यकता सजावट आदि के लिए होती हो, ठाठ-बाट या सजावट के लिए उपयोग की जाने वाली वस्तुएँ, सजावट का सामान, जैसे—घोड़े का साज़—(ज़ीन, लगाम, तंग, दुमची आदि), लहँगे का साज़—(गोटा, पट्ठा, किनारी आदि), बरामदे का साज़—खंभे, घुड़िया आदि)

    उदाहरण
    . बँगले की शोभा क़ीमती साज़ों से और भी बढ़ गई है।

  • लड़ाई में काम आने वाले हथियार, जैसे—तलवार, बंदूक़, ढाल, भाला आदि

    उदाहरण
    . करौ तयारी कोट मैं, सजा जुद्ध की साज।

  • (संगीत) गाजे-बाजे-बाजे या वाद्य-यंत्र जो गाने-बजाने में विशेष रोचकता उत्पन्न करते हैं
  • बढ़इयों का एक प्रकार का रंदा जिससे गोल गलता बनाया जाता है
  • मेल जोल, घनिष्ठता

विशेषण

  • बनाने वाला, जैसे—कारसाज़
  • बनाया हुआ । निर्मित । रचित ।
  • मरम्मत करने वाला, जैसे—घड़ीसाज़, रंगसाज़

साज़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साज़ से संबंधित मुहावरे

साज़ के अंगिका अर्थ

साज

विशेषण

  • सजाना, सुंदरता बढ़ाना

साज़ के कुमाउँनी अर्थ

सा्ज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साझा कृषि कार्य के लिए पट्टे पर भूमि लेने-देने की क्रिया या भाव
  • गोस्वारा
  • विशेष कार्य के लिए वेश-भूषा, सामग्री

साज़ के गढ़वाली अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिलम जिसमें तंबाकू भरकर आग के अंगारे रखकर हुक्के के ऊपर रखा जाता है

Noun, Masculine

  • earthen funnel or chillum in which tobacco, etc. are placed for smoking

साज़ के बज्जिका अर्थ

साज

विशेषण

  • शृंगार
  • घोड़े का साज़

साज़ के बुंदेली अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी को साज़, सज्जा
  • घोड़े पर कसी जाने वाली रूपहली सुनहरी काठी
  • एक वृक्ष
  • पति
  • प्रियतमा

साज़ के ब्रज अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजाने का काम, सजावट

    उदाहरण
    . जिन धाम नहीं भा उनहिं साज तिनको विशेष दुख भव समाज।

  • सजावट की सामग्री

    उदाहरण
    . कर कंकन कंचन थार मंगल साज लिये।

  • गाने का सहायक बाजा या बाजे

सकर्मक क्रिया

  • सजाना, सुशोभित करना

    उदाहरण
    . साजत अंग अनंग महासठ मारत है विरही जन।

  • धारण करना, पहनना

साज़ के मगही अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजाने, सँवारने की क्रिया या भाव
  • साज-शृंगार
  • सजावट करने की सामग्री, साज-सँवार
  • संगीत, नृत्य आदि के वाद्य यंत्र, बाजा
  • नर्तक या नर्तकी का पहनने का वस्त्र

विशेषण

  • मरम्मत करने वाला, बनाने वाला, यथाः—घड़ीसाज़

साज़ के मैथिली अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजाने का साधन सामग्री
  • प्रसाधन, श्रृंगार, सजावट
  • बाजा
  • मिट्टी का रैक या कप बोर्ड जिसे अक्सर रसोई के बर्तन रखने के लिए खंभे पर लगाया जाता है
  • मुसलमानों के विवाह में विवाह के कपड़े का विधिपूर्वक सिलाई

विशेषण

  • शिल्पी

    उदाहरण
    . घड़ीसाज, जिल्दसाज, रङ्गसाज़ आदि।

Noun, Masculine

  • equipment
  • make up, decoration, dress
  • musical instrument
  • earthen rack or cup board, often mounted on a pole for keeping kitchen utensils
  • formal tailoring of wedding garments

Adjective

  • skilled in any trade

साज़ के मालवी अर्थ

साज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साजो-सामान
  • बजाने के वाद्य

क्रिया

  • सुसज्जित होना, सजना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा