liilaavatii meaning in hindi

लीलावती

लीलावती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लीलावती के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • क्रीड़ा करनेवाली, विलासवती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्ध ज्योतिर्विद भास्कराचार्य की पत्नी का नाम जिसने लीलावती नाम की गणित की एक पुस्तक बनाई थी, पीछे भास्कराचार्य ने भी इस नाम की एक गणित की पुस्तक बनाई
  • संपूर्ण जाति की एक रागिनी जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं, यह रागिनी ललित, जयतश्री और देशकार से मिलकर बनी कही गई है, कोई कोई इसे दीपक राग की पुत्रवधू कहते हैं
  • एक छद जिसके प्रत्येक चरण में १०, ८ और १४ के विराम से ३२ मात्राएँ होती हैं और अंत में एक जगण होता है
  • दुर्गा का एक नाम
  • सुंदरी स्त्री, सौंदर्यशील महिला
  • कामुकी या विलासप्रिय औरत
  • मय दानव की पत्नी का नाम

लीलावती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लीलावती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भास्कराचार्य की पत्नी जिन्होंने गणित की एक पुस्तक लिखी थी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा