लीपापोती

लीपापोती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लीपापोती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लीप-पोतकर सफ़ाई करने की क्रिया
  • किसी तथ्य को गलत तर्कों और अप्रासंगिक संदर्भो में उलझाकर समाप्त करने की क्रिया

लीपापोती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • plastering and whitewashing
  • patching up
  • marring/impairing/spoiling completely

लीपापोती के हिंदी अर्थ

लीपा-पोती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी के फ़र्श या दीवारों पर गोबर अथवा चिकनी मिट्टी से किया गया लेप
  • (लाक्षणिक) किसी के कुकर्म या दुष्कर्म के लिए उसे दंड न देकर ऐसी कार्रवाई करना कि वह दंड का भागी ही न रह जाए, किसी के दोष, भूल आदि को छिपाने के लिए की गई दिखावटी कार्रवाई
  • करा-धरा काम चौपट या नष्ट करना

लीपापोती के मगही अर्थ

लीपा-पोती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गलती, त्रुटि, दोष आदि ढकने की कोशिश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा