likhaap.Dhii meaning in maithili
लिखापढ़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अध्ययन-कार्य
- पत्राचार
Noun
- study.
- correspondence.
लिखापढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- written agreement
- correspondence
- documentation (of conditions etc.)
लिखापढ़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्रव्यवहार, चिट्ठियों का आना जाना, परस्पर लेखों द्वारा व्यवहार होना, जैसे,—(क) लिखापढ़ी करके उनसे यह बात तै कर लो, (ख) इसके बारे में बहुत दिनों तक लिखापढ़ी होती रही
- किसी विषय को कागज पर लिखकर निश्चित या पक्का करना, जैसे,—पहले लिखापढ़ी करके तब रुपए दीजिए, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
लिखापढ़ी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्र व्यवहार, लिखना पढ़ना
लिखापढ़ी के कन्नौजी अर्थ
लिखापढ़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी बात या शर्त को कागज में लिख-पढ़कर पक्का करने की क्रिया
लिखापढ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा