लिपना

लिपना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लिपना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी रंग या गीली वस्तु की पतली तह से ढक जाना , पोता जाना , जैसे,—सारा घर गोबर से लिप गया
  • रंग या गीली वस्तु का फैल जाना , जैसे,—हाथ पड़ने से कागज पर स्याही लिप गई , संयो॰ क्रि॰—जाना , यौ॰—लिपा पुता=जिसपर धब्बे आदि हों , बदरग

लिपना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोपने का काम, श. यु. लिपना-पुतना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा