लोभ

लोभ के अर्थ :

लोभ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • greed, avarice
  • covetousness
  • temptation, lure

लोभ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे के पदार्थ को लेने की कामना
  • जैन दर्शन के अनुसार वह मोहनीय कर्म जिसके कारण मनुष्य किसी पदार्थ को त्याग नहीं सकता , अर्थात् यह त्याग का बाधक होता है , अधैर्यता , अधीरता
  • कृपणता , कजूंसी

लोभ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लालच

लोभ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लालच, लालसा. 2. आकांक्षा

लोभ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे का धन लेने की इच्छा, लालच, लालसा, आकांक्षा, कंजूमी, अधीरता

लोभ के बुंदेली अर्थ

  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की आकांक्षा, अपना धन खर्च न करने की प्रवृत्ति, कंजूसी

लोभ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'लालच'

लोभ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लालच, दूसरे की वस्तु अपना लेने की इच्छा अथवा प्रवृति

लोभ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लाभक इच्छा, लालय
  • रोम, रोइऔं; केश

Noun

  • avarice, temptation, greed.
  • hair, fur.

लोभ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लालच, चाह, लालसा।

अन्य भारतीय भाषाओं में लोभ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लालच - لالچ

तमा - طمع

पंजाबी अर्थ :

लोभ - ਲੋਭ

गुजराती अर्थ :

लोभ - લોભ

लालच - લાલચ

तृष्णा - તૃષ્ણા

कोंकणी अर्थ :

लोभ

वसवस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा