लोबिया

लोबिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोबिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of bean used for vegetable, cow pea

लोबिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के पौधे की फली से प्राप्त द्विदली अन्न

    विशेष
    . यह सफेद रंग का और बहुत बड़ा होता है । इसके फल एक हाथ लंबे और तीन अंगुल तक चौड़े और बहुत कोमल होते हैं और पकाकर खाए जातै हैं । बीजों से दाल और दालमोट बनाते हैं । इसकी और भी जातियाँ है; पर लोबिया सबसे उत्तम माना जाता है । पौधा शोभा और भाजी के लिये बागों में बोया जाता है और बहुमूल्य होता है । उ॰— कंचन के याम कहि काम जहाँ ये उपाधि, राम राज भलो जहाँ सबै लंबिया ।—हनुमन्नाटक (शब्द॰)

    उदाहरण
    . लोबिए की दाल, सब्जी आदि बनाई जाती है । . किसान खेत में लोबिए की सिंचाई कर रहा है ।

लोबिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोबिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोडे की जाति की एक सब्जी

लोबिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पौधा जिसकी फलियों की तरकारी बनाते और बीजों से दाल और मोठ तैयार करते है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा